Pages

Saturday, 18 June 2016

सूखे की समस्या पर हरसिमरत कौर का बेतुका बयान

चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बेतुका बयान दिया जिसके बाद उन्हें अलोचना का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आधा देश सूखे की समस्या का सामना कर रहा है,इसके लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती।
हरसिमरत ने यह बयान मुम्बई के थाना इलाको में दिया जो सूखे की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने सूखे को कुदरती समस्या करार देते कहा कि सरकार इसमें क्या कर सकती है। हालांकि बाद में उन्होंने बचाव करते कहा कि भविष्य में किसानों को फसल खराब होने पर आर्थिक नुक्सान न उठाउना पड़े, इसलिए फसल बीमा समेत कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं।
उधर, किसान जत्थेबंदियों ने हरसिमरत बादल के बयान की अलोचना करते हुए कहा है कि शायद मंत्री को पता ही नहीं कि जनता को कुदरती अापदा से बचाना भी सरकार की ही जिम्मेदारी होती है। विरोधी पक्ष का कहना है कि मंत्री के बयान से स्पष्ट हो गया है कि उन्हें जनता और खासकर किसानों की कितनी परवाह है। 

No comments:

Post a Comment