Pages

Monday, 20 June 2016

ट्रेन में पति को सोता छोड़कर गायब होने वाली पत्नी पर बैंककर्मी का बड़ा फैसला

पटना: चलती ट्रेन में पति को सोता छोड़कर गायब होने वाली पत्नी के मामले में स्मिता के पति ने उसको प्रेमी के साथ शादी करने की इजाजत दे दी है। बैंक में काम करने वाले व्यक्ति ने साथ ही दोनों को शुभकामनाएं दी। पुलिस ने भी युवती से बयान दर्ज करते हुए अपहरण का केस वापिस ले लिया है।

बता दें 30 मई को ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से फरार होने वाली बैंककर्मी की पत्नी स्मिता ने गुरुवार को रेल एसपी से मिलकर कहा था कि वह पति नहीं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसने कहा था कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसने रेल एसपी जितेंद्र मिश्र से कहा था कि मैं अपने प्रेमी के साथ रह रही हूं और बहुत खुश हूं। उसने प्रेमी के बारे में बताया की उसने न मेरे साथ किसी प्रकार की बदतमीजी नहीं की और न ही मेरा किडनैप किया था।

 इस वजह से भागी थी स्मिता
स्मिता और बैंककर्मी की शादी को तीन साल हो गए हैं, लेकिन दोनों में अच्छे संबंध नहीं थे। स्मिता इलाहाबाद में पति के पास जाने से लगातार इनकार करती रही। वह अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी। इतना ही जब उसका बैंककमी पति पटना आता तो स्मिता किसी ना किसी बहाने से अपने मायके चली जाती थी। 

No comments:

Post a Comment